वो पिचकारी खरीदने के लिए ज़िद्द करना
और दुकान पे ढेर से रंग बटोरना,
वो हफ्ते पहले से तैयारी करना
और नए कपड़े पहनने के लिए उत्साहित होना,
न जाने कहाँ गुम सा गया है ||
वो दोस्तो के संग पानी वाले गुब्बारे फुलाना
और राह चलते लोगों पर दे मारना,
वो लोगो के चेहरे पर गाढ़े रंग लगाना
और टीचर के डर से अपना रंग छुड़ाना,
न जाने कहाँ गुम सा गया है ||
वो माँ से छुपके पुए खाना
और भईया के प्लेट से दही-बड़े चुराना,
वो शाम में मेहमानों का स्वागत करना
और फिर पापा के साथ दूसरों से मिलने जाना,
न जाने कहाँ गुम सा गया है ||
वो पड़ोस वाली आंटी के घर छोले खाना
और दोस्तो को माँ के हाथों की मिठाई खिलाना,
न जाने कहा गुम सा गया है ||
ना जाने वो रंगों की बरसात
और अबीर का आशीर्वाद
कहाँ गुम सा गया है ||
मेरी ही आंखों के सामने
जाने कैसे सब खो गया है।
इस भागती जिंदगी में न जाने
मेरा बचपन कहाँ गुम सा गया है ||
#####
Be First to Comment