मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर |
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू जरा कोशिश तो कर |
आँधिया सदा चलती नहीं,
मुश्किल सदा रहती नहीं,
मिलेगी तुझे भी मंजिल तेरी,
बस तू जरा कोशिश तो कर |
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो अपना कल बदलता है,
और जिसने रातों में जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है |
मुश्किल नहीं है कुछ भी दुनिया में,
तू जरा कोशिश तो कर ||
Write to Author
Be First to Comment